-
Advertisement
Mosque Dispute में हिमाचल में प्रदर्शन,सड़कों पर लोग,कई शहरों में बाजार बंद
Mosque Dispute In Himachal : हिमाचल के शिमला स्थित संजौली (Sanjauli in Shimla) से मस्जिद विवाद (Mosque Dispute) में भड़की चिंगारी दूसरे शहरों में तेजी से फैल गई है। संजौली और मंडी (Mandi) के बाद आज )Sunni under Shimla Rural Assembly constituency) शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुन्नी और सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में हिंदू संगठन (Protest By Hindu organizations) प्रदर्शन कर रहे है।
वहीं हिंदू संगठनों के आहृवान पर हिमाचल के कई शहरों में बंद का असर दिखाई दे रहा है। जहां तक की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह जिला मुख्यालय हमीरपुर (Home District Headquarters Hamirpur) में भी विरोध स्वरूप बाजार सुबह के वक्त बंद (Markets Remained Closed) रहे।
हमीरपुर , ऊना व बिलासपुर में बाजार रहे बंद
देवभूमि संघर्ष समिति के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हमीरपुर बाजार में भी व्यापारी ने समर्थन किया है। विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा किए गए आह्वान पर सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद किया है। हालांकि सुबह 9 बजे दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली थी लेकिन 10 बजे से ही अपनी दुकानों को बंद कर दिया। जबकि कुछ एक दुकानें खुली रही । व्यापार मंडल हमीरपुर के सदस्य सुमित ने बताया कि शिमला में हुए लाठी चार्ज पर विश्व हिंदू परिषद का साथ हैं दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर आज सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद किया है और हम इसका पूर्णता समर्थन करते हैं।
बिलासपुर व ऊना में भी हिंदू संगठनों के आह्वान पर बाजार बंद रहे। लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। बिलासपुर में हिंदू संगठनों ने एक रोष रैली निकाली ।
शिमला बाजार में आज दुकानें खुली रहीं
वहीं शिमला बाजार में आज दुकानें सुबह से ही खुली रही। शिमला व्यापार मंडल के उप प्रधान राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राजधानी के बाजार आज खुले रखे गए, क्योंकि शिमला के व्यापारी बीते गुरुवार को 3 घंटे तक दुकानें बंद रख चुके हैं।
-राहुल कुमार