-
Advertisement
Shimla Mosque Protest Live : संजौली में शांत हुए प्रदर्शनकारी,मस्जिद वाला रास्ता भी खोला
Protesters Calmed Down In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर सुबह से चल रहा प्रदर्शन अब जाकर शांत (Protesters Calmed Down in Shimla) हो गया है। प्रदर्शनकारी इस वक्त शांत हो चुके हैं। संजौली में पुलिस बल (Police Force) की तैनाती के बीच हालात सामान्य हो रहे हैं। संजौली (Sanjauli) में बाजार भी खुल रहे हैं तो मस्जिद (Mosque) वाला रास्ता भी खोल दिया गया है। इससे कुछ घंटे पहले प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से सख्ती से काम लिया था। इसी धक्का.मुक्की में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे।
स्कूली बच्चों के आवाजाही देखी जा रही है
शिमला के उपनगर संजौली में सुबह से ही हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारी जुट गए थे। नारेबाजी,धक्का-मुक्की के बीच पुलिस को पानी की बौछारें छोडनी पडी थी। इसके साथ-साथ बेकाबू प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। लेकिन इस वक्त पुलिस (Police) ने संजौली में हालात पर काबू पा लिया है। संजौली में अब स्कूली बच्चों के आवाजाही देखी जा रही है। लोग संजौली चौक के आसपास नजर आ रहे हैं। इस वक्त भी भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने मस्जिद के पास से सभी प्रदर्शनकारियों (Protester)को हटा दिया है। कुल मिलाकर इस वक्त स्थिति सामान्य (Normal) होती दिख रही है।
-संजू चौधरी