-
Advertisement
IPL 2022: हिमाचल टीम के ऋषि धवन-वैभव अरोड़ा को पंजाब किंग्स ने खरीदा, ये रही कीमत
हिमाचल टीम (Himachal Team) की ओर से खेलने वाले ऋषि धवन-वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) को आईपीएल 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदा लिया है। वैभव अरोड़ा का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। पंजाब ने उन्हें दो करोड़ में खरीदा है, जबकि ऋषि धवन को 55 लाख में दिखा है। 2021 में वैभव केकेआर (KKR) की और से खेले थे। आईपीएल नीलामी में वैभव को खरीदने के लिए केकेआर और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने खूब दिलचस्पी दिखाई। इस खिलाड़ी को पाने के लिए दोनों फ्रेंचाइजी की ओर से खूब घमासन रहा।
अंत में पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को अपने नाम कर लिया। वहीं ऋषि धवन के लिए पहली बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई, लेकिन उसके बाद पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस से 5 लाख ज्यादा देकर अपने साथ जोड़ लिया। वैभव हिमाचल टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। अभी हाल ही में हुई विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया था। वैभव के अलावा हिमाचल के सात और खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल नीलामी के बाद खिलाड़ियों को कितने मिलते है पैसे, फुल डिटेल में जानिए यहां
आपको बताते चलें कि अपनी कप्तानी में पहली बार हिमाचल को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के अलावा निखिल गांगटा, अंकुश बैंस, प्रशांत चोपड़ा, पंकज जयस्वाल, मयंक डागर और अर्पित गुलेरिया उन 590 खिलाड़ियों में शामिल हैं। जिन्हें मेगा नीलामी में स्थान दिया गया है। बोली के लिए हिमाचल की ओर से ऋषि धवन का बेस प्राइज सबसे अधिक 50 लाख रुपए है।\
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20.20 लाख रुपए है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में हिमाचल के कई खिलाड़ी चमके हैं। इनमें ऋषि धवन सबसे ऊपर हैं। प्रशांत चोपड़ा (Prashant Chopra) और निखिल गांगटा ने भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया है। वैभव अरोड़ा ने भी कई मौकों पर ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाई।
धवन की कप्तानी में जीती विजय हजारे ट्रॉफी
हिमाचल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारतीय आलराउंडर ऋषि धवन ने अपनी कप्तानी में विजय हजारे ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनाकर इतिहास रच दिया। ऋषि ने कप्तान के तौर पर टीम को बिलकुल फ्रंट से लीड किया। उन्होंने 76.33 की औसत और 127.22 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 23.35 की औसत से 17 विकेट भी हासिल किए। फाइनल फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। धवन एक समय में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके है।
यह भी पढ़ें: ऋषि धवन की टीम इंडिया में होगी वापिसी, सीधी बातचीत
4 सालों के बाद आईपीएल में दिखाएंगे अपना जलवा
आईपीएल में वह तीन अलग.अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। ऋषि पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने शानदार तरीके से फॉर्म में वापसी की है। उनके मौजूदा प्रदर्शन और लीग में माध्यम तेज गेंदबाजी ऑलरॉउंडर्स की कमी को देखते हुए उनके ऊपर इस मेगा इवेंट में सभी की नजरें रहेंगी। साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले इस अनुभवी आलराउंडर ने आखिरी मैच साल 2017 में पुणे के खिलाफ खेला था। इस दौरान उन्होंने अभी तक कुल 26 आईपीएल मैचो में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं और 18 विकेट चटकाए हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी.2021 से चमके अरोड़
21 फरवरी 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अरोड़ पर काफी फ्रेंचाइजियों की नजरें थीं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इस गेंदबाज ने छह मैचों में 10 विकेट लिए थे। इसके बाद ये आईपीएल टीमों की नजरों में आ गए। कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स ने उनको ट्रायल्स के लिए बुलाया था। पिछले साल कोलकाता ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले वह हालांकि आईपीएल-2020 पंजाब किंग्स के साथ नेट बॉलर के तौर पर शामिल किए गए थे। कोलकाता ने इस बार भी उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश की, लेकिन वह पंजाब किंग्स से मात खा गई।
ऐसा रहा है सफर
अरोड़ा 14 साल की उम्र में 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे। उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडी स्कूल सेक्टर.8 सी में दाखिला लिया और क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए। तीन बार वह पंजाब की अंडर-19 टीम के कैंप में शामिल किए गए, लेकिन इससे आगे नहीं जा पाए। 2018 में वह पंजाब से हिमाचल प्रदेश पहुंचे और पेशेवर क्रिकेटर बन गए। इससे पहले 2017 में हालांकि वह बाइक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और इसी कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। वह मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था। रवि वर्मा के साथ अरोड़ा ट्रेनिंग करते हैं और उन्हीं ने अरोड़ा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में रजिस्टर्ड कराया।
वैभव ने हालांकि अभी तक ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं हैं। उन्होंने दिसंबर 2019 में सौराष्ट्र के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। फरवरी 2021 में उन्होंने लिस्ट ए मैच खेला। जनवरी, 2021 में इस खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। अभी तक उनका करियर देखा जाए तो वैभव ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ मैच खेले हैं और 29 विकेट लिए हैं। लिस्ट.ए में उन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 में उन्होंने 12 मैच खेले हैं 12 विकेट लिए हैं।