-
Advertisement
फेसबुक पर इन 8 अकाउंट्स से न करें दोस्ती, वरना बड़े खतरे में पड़ जाएंगे
चंडीगढ़। पंजाब की पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) ने लड़कियों के 8 फेसबुक अकाउंट्स (Facebook Accounts) की डीटेल्स जारी की हैं। पुलिस का कहना है कि इन अकाउंट्स के जरिए अश्लील कॉल (Indecent Calls) कर लोगों को हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है। इन अकाउंट्स से युवाओं को गुमराह करने और उन्हें अपने जाल में फंसाने की शिकायतें मिली हैं।
पुलिस का दावा है कि ये अकाउंट्स सीमापार पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो सावधान होने की जरूरत है। जरूरी नहीं है कि रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की ही हो, वह देश की दुश्मन भी हो सकती है।
ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार
पंजाब पुलिस के SSP हरकमल प्रीत सिंह ने बताया कि पठानकोट जिले के कई किलोमीटर का एरिया पाकिस्तान की सीमा (Pakistan Border) के साथ लगता है। कुछ ऐसी चीजों को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platforms) पर लड़कियों की फोटो और नाम लिखकर देश के बच्चों और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। पहले वह चैटिंग (Chatting) के जरिए बात आगे बढ़ाते हैं और बाद में वीडियो कॉल करते हैं। बाद में उन्हें पता भी नहीं चलता कि कब उनकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो गई। वह ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का शिकार हो जाते हैं।
अश्लीलता परोसकर रुपए ऐंठते हैं
अश्लील वीडियो कॉल कर ठगने वाला गिरोह सक्रिय अक्सर देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया (Social Media) से लोगों का फोन नंबर लेने के बाद उन्हें अश्लील वीडियो कॉल की जा रही हैं। कॉल में दिखने वाली युवती सामने वाले को भी अश्लीलता के लिए उकसाती है। उनके चंगुल में आने के बाद आरोपी रुपयों की मांग करती है। बदनामी के डर से कुछ लोग रुपए दे देते हैं और पुलिस से शिकायत नहीं करते। इसी कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ने के साथ आरोपियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं।