-
Advertisement
ट्रेडमिल पर Puppy का क्यूट अंदाज, लोगों को खूब पसंद आ रहा ये वीडियो
जानवरों की कितनी तस्वीरें और वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर हर रोज देखने को मिलते रहते हैं। जानवरों के वीडियो होते ही इतने प्यारे और मजेदार हैं कि बार-बार देखने का मन करता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुत्तों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो कुत्ते एक ट्रेडमिल (Treadmill) पर चल रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:दुनिया में सबसे लंबे बालों वाली लड़की ने करवाया हेयरकट, पिछले साल तोड़ा था अपना ही रिकॉर्ड
https://twitter.com/susantananda3/status/1382898731259891712
इस वीडियो में जहां एक बड़ा कुत्ता ट्रेडमिल पर तेजी से चल रहा है, वहीं दूसरा छोटा कुत्ता (Puppy) एक पैर लगाकर चालाकी दिखाता नजर आ रहा है। इस पपी को शायद एक पैर से ही एक्सरसाइज करने में मजा आ रहा है। वीडियो शेयर करते हुए ऑफिसर ने श्रीमद् भगवद्गीता का एक श्लोक लिखा – ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ जिसका मतलब है हमें फल की चिंता किए बिना अपने कर्म करते रहने चाहिए।
यह भी पढ़ें:इस देश में जमीन में गाढ़े जा रहे 2 हजार सफेद अंडरवियर, आखिर क्या है पूरा माजरा
Hahaha, small one is thnking he is rolling it.
— Sanjay.S.M (@Sanjay91345020) April 16, 2021
सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा , ‘छोटू को लग रहा है कि वो बड़े कुत्ते की हेल्प कर रहा है।’ कुछ इस तरह के प्यारे कमेंट वीडियो को लेकर लोग कर रहे हैं। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन …
The work which the sword cannot do, it shows by needlework. 😊🙏💐
— Manoj Chouhan Marwadi 🇮🇳 (@manoj9964) April 16, 2021
Peacock eggs do not have to be painted, it just like that sir.😊👌
— & (@nsjejejejdhfjf) April 16, 2021