-
Advertisement
अब ड्राइव करते वक्त नहीं आएगी नींद, कार में लगाएं ये डिवाइस
देश में आए दिन कई हादसे होते रहते हैं। ये हादसे या तो गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण होते हैं या फिर गाड़ी चलाते वक्त नींद की झपकी आने के कारण। अब नागपुर (Nagpur) के एक शख्स ने ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो ड्राइविंग (Driving) के दौरान नींद आने पर अलर्ट करता है, जिससे हादसों का खतरा भी कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- पेमेंट करने के लिए चेक बुक का करते हैं इस्तेमाल, इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि लंबे सफर के दौरान गाड़ी चलाते वक्त थकान होना या नींद आना आम बात है। ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त ब्रेक लेना एक बढ़िया आप्शन है। हालांकि, बहुत सारे लोग इस बात को इग्नोर करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। नागपुर का परिवहन विभाग इस डिवाइस को वाहनों में लगाने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल, इस डिवाइस को कुछ वाहनों में लगाकर चेक किया जाएगा।
बता दें कि लग्जरी कारों में सुरक्षा के लिए कई हाइटेक उपकरण मौजूद होते हैं, जो कि गाड़ी के चारों ओर लगे सेंसर से आसापास की चीजों का अंदाजा लगार गाड़ी की रफ्तार को सीमित कर देते हैं। जबकि, सामान्य कारों में ऐसा नहीं होता है, लेकिन अब नागपुर में एक ऐसा डिवाइस तैयार किया गया है जो सामान्य गाड़ियों को हादसों से बचाने में मदद करेगा। इस डिवाइस की कीमत भी आम आदमी के बजट में होगी।
ऐसे काम करता है ये डिवाइस
जानकारी के अनुसार, वाहन चलाते समय वाहन चालक को ये डिवाइस अपने कान के पीछे लगाना होता है। इस डिवाइस में ऑन-ऑफ का स्विच होता है और इस डिवाइस में एक सेंसर और 3.6 वोल्ट बैटरी भी लगी होती है। ड्राइविंग करते समय जब ड्राइवर का सिर स्टीयरिंग व्हील की ओर 30 डिग्री पर झुकता है तो अलार्म डिवाइस वाइब्रेट होना शुरू हो जाता है।