-
Advertisement
सिंधु ने कांस्य जीत रचा इतिहास, दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी
भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ( Badminton star PV Sindhu) ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics) में महिला एकल का कांस्य पदक जीत लिया है। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी सीड सिंधु ने मुशासहीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-1 पर आठवीं सीड बिंग को 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया और लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए ट्वीट किया है…. शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं
@Pvsindhu1
. कांस्य पदक जीतने पर बधाई वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।
We are all elated by the stellar performance by @Pvsindhu1. Congratulations to her on winning the Bronze at @Tokyo2020. She is India’s pride and one of our most outstanding Olympians. #Tokyo2020 pic.twitter.com/O8Ay3JWT7q
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2021
इस पदक का जश्न मनाने के बारे में सिंधु ने कहा, ” मैं नौवें आसमान पर हूं। मैं इस पल का आनंद लेने जा रही हूं। मेरे परिवार ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है और बहुत प्रयास किया है इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। और मेरे प्रायोजकों ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देना और इस पल का आनंद लेना चाहती हूं।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिकः महिला हॉकी में वंदना की हैट्रिक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया
ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था। रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था।यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिधु दूसरी भारतीय हैं। सुशील ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। रियो ओलंपिक में सिंधु फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन के हाथों हार गई थीं। यहां टोक्यो में सिंधु को सेमीफाइनल में ताइवान की ताए जू यिंग के हाथों हार मिली थी।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group