-
Advertisement
पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को पटकनी देकर जीता सिंगापुर ओपन खिताब
सिंगापुर ओपन (Singapore open): दो बार ओलंपिक पदक (Olympic medal) विजेता रह चुकी पीवी सिंधु ने सिंगापुर का ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने महारत दिखाते हुए चाइना के वांग झी यी को पटकनी दे दी है। यह मैच (Match) बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा और पीवी सिंधु पूरे मैच में चीन प्लेयर वांग झी यी पर हावी रही। इस दौरान उन्होंने लाजवाब की फुर्ती दिखाई और यह मैच तीन सेट तक चला।
ये भी पढ़ें-विराट को फॉर्म में वापस आने के लिए खुद तय करना होगा रास्ता : कपिल
हैदराबाद की रहने वाली पीवी सिंधु ने इस वर्ष ही एशियाई चैंपियनशिप (asian championship) में सिल्वर मेडल (Silver medal)भी जीता था। इस मैच में उन्होंने चीनी खिलाड़ी वांग झी यी पर 21.9 11.21 21.15 से जीत दर्ज करवाई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर पीवी सिंधू को जीत की बधाई दी है।
And the champ brings good news for India 🇮🇳 and makes us proud once again !@Pvsindhu1 defeats China’s Wang Zhi Yi to clinch her maiden #SingaporeOpen2022 !
Super Congratulations #PVSindhu !
Great game 🏸!
You inspire millions !#badminton pic.twitter.com/5ZDUtr0HeY— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 17, 2022
इतना ही नहीं पीवी सिंधु 28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की अगुवाई करेंगी। पीवी सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम किए हैं। इस साल ये उनका तीसरा खिताब है।