- Advertisement -
ऊना। वर्ल्ड ओलंपिक डे के मौके पर गुरुवार सुबह ऊना जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर से ओलंपिक डे रन का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री और प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे खिलाड़ियों और स्कूली छात्र छात्राओं ने ओलंपिक डे रन में भाग लिया। कृषि मंत्री वीरेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर से ओलंपिक डे रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ झलेड़ा के पुलिस लाइन मैदान तक आयोजित की गई। जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी निवासी अभिषेक ने इस दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। दौलतपुर चौक के सागर दूसरे स्थान पर रहे वहीं ईसपुर के रोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वीरेंद्र कंवर ने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वचनबद्ध है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी देश को बेहतरीन ओलंपियन और पैरालंपियन दिए हैं। भविष्य में भी प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर हिमाचल का नाम रोशन करें इसके लिए एक अच्छे माहौल के साथ-साथ खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।
- Advertisement -