-
Advertisement
बरसात से निपटने के लिए PWD तैयार, लोक निर्माण मंत्री ने तैयारियों पर की समीक्षा बैठक
शिमला : आगामी बरसात से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) ने तैयारियां कर ली है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने शिमला सचिवालय (Shimla Secretariat) में पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग की रिव्यू बैठक कर बरसात की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि ठेकेदारों को उनकी परफार्मेंस के आधार पर ही काम दिए जाएंगे। जिन ठेकेदारों के दो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीसरा काम नहीं मिलेगा। पीएम ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में भी दो चरणों के काम पूरे न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट (Black List) किया गया है उसी तर्ज पर पीडब्ल्यूडी (PWD) के अन्य निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा न करने वाले ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाएगा।
13 हजार कर्मचारी फील्ड में तैनात
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Public Works Minister Vikramaditya Singh) ने कहा कि, मॉनसून को लेकर पीडब्ल्यूडी की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नई मशीनरी विभाग ने खरीदी है जिन्हें हर डिवीजन में भेजा गया है। 206 जेसीबी ,110 बुलडोजर ,28 नए रोबो मशीन,17 बैली ब्रिज और 13 हजार कर्मचारी फील्ड में तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा (Disaster) से निपटा जा सके। वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र में नई एनडीए सरकार (NDA Government) बनी हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) से मुलाकात कर हिमाचल की सड़कों के लिए बजट देने का आग्रह किया जाएगा और भारत सेतु योजना के तहत पुलों के निर्माण के लिए फंड उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जाएगा। वहीं प्रदेश के अन्य एमसी में भी स्मार्ट सिटी (Smart City) सहित अन्य प्रोजेक्ट लाने का प्रयास किया जाएगा।
मंत्री का बीजेपी पर निशाना
इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी (Himachal BJP) ने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था जिसका जवाब विधान सभा उप चुनावों में दे दिया है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल आकर चुनी हुई कांग्रेस सरकार को कुछ ही दिनों की मेहमान कहा था जो कि अमर्यादित था। विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह देश के मुद्दों को सदन में गंभीरता से उठाएंगे। नीट पेपर लीक मुद्दे को भी राहुल गांधी ने मजबूती उठाया है आगे भी मजबूती से विपक्ष के मुद्दे उठाएंगे।