-
Advertisement
अधिकारी का कारनामाः दो जगह पर कर रखा है सरकारी आवास पर कब्जा
PWD Officer: हमीरपुर। एक अधिकारी के पास दो -दो सरकारी आवास ….ये मामला है सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के गृह जिला का। हमीरपुर में लोक निर्माण विभाग के एक्स-ई-एन का तबादला हुए 7 माह बीत गए हैं पर अभी तक उन्होंने अपना पुराना सरकारी आवास (Government Accommodation) नहीं छोड़ा है जबकि जिस जरह पर उनका तबादला हुआ वहां उन्हें सरकारी आवास भी मिल चुका है। ऐसे में साहब दो- दो सरकारी आवासों पर कब्जा जमाए हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा कई बार संबंधित एक्स-ई-एन को नोटिस भेजे गए है लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझा है। अब लोक निर्माण विभाग( PWD) ने अब अलॉटमेंट नियमों (Allotment Rules)के तहत संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश जारी किए है। लेकिन सरकारी आवास को खाली करवाने में लोक निर्माण विभाग हाथ पांव फूल गए है।
जुलाई 2024 तक एक्सटेंशन की मांग
जानकारी के अनुसार पहले अधिकारी ने जुलाई 2023 तक ही एक्सटेंशन (Extension) मांगी गई थी , जिसमें कहा गया था कि बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं और इस मामले को विभाग के द्वारा सरकार को भेजा गया था लेकिन सरकार ने स्वीकृति नहीं दी थी और इसके चलते ही हमीरपुर के वर्तमान एक्स-ई-एन को निर्देश दिए गए थे कि अलाटमेंट नियमों के आधार पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसी बीच कार्रवाई की बात को लेकर दोबारा से अधिकारी ने विभाग में यह हवाला दिया गया कि पीएचडी करने के चलते उन्हें ये आवास रखना होगा और जुलाई 2024 तक एक्सटेंशन दी जाए। वहीं विभाग ने दोबारा से एक्सटेंशन देने बारे सरकार को भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है। जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नियमों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश
हमीरपुर लोक निर्माण विभाग अधी़क्षण अभियंता (एसई) विजय चौधरी ने बताया कि एक्स-ई-एन का तबादला धर्मपुर डिवीजन के लिए हुआ है लेकिन पिछले सात महीनों से हमीरपुर में सरकारी आवास को खाली नहीं किया जा रहा है हालांकि इस बाबत वर्तमान एक्स-ई-एन को भी निर्देश दिए है कि वह अलॉटमेंट नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।