-
Advertisement
घर के बाथरूम में वाशिंग मशीन से लिपटा था अजगर, देख कर उड़े लोगों के होश
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में एक विशालकाय अजगर (Python) घर के बाथरूम में घुस गया। यह अजगर बाथरूम (Bathroom) में रखी वॉशिंग मशीन (Washing Machine) से लिपटा हुआ था। बाथरूम से अजीव से आवाजें आने पर जब घर के सदस्य वहां पहुंचे तो उनकी चीखें निकल गई। मामला हमीरपुर जिला के कोट लागसा में सामने आया है। बताया जा रहा है कि देर रात को जब परिवार आराम से घर के अंदर सोया हुआ था। तभी अचानक आंगन में बने बाथरूम से कुछ आवाजें आना शुरू हुईं। आवाजें सुन जब घरवालों ने बाथरूम में जाकर देखा तो वह दंग रह गए। वहां पर एक अजगर वाशिंग मशीन के साथ लिपटा हुआ था, जिसे देखकर पूरा परिवार सन्न रह गया।
यह भी पढ़ें: चंबा में भांजे के साथ खड्ड में नहाने उतरा मामा डूबा, पांवटा में युवती ने जहर निगल दे दी जान
परिवार ने इसकी सूचना आस पड़ोस के लोगों को दी। देखते ही देखते मौके पर काफी लोग जमा हो गए। आनन-फानन में अवाह देवी पुलिस चौकी को भी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। वहीं परिवार के सदस्यों ने जाहू से एक सपेरे को भी मौके पर बुला लिया। इसी बीच सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर उसे जंगल मे छोड़ दिया। इस दौरान मौजूद लोगों की भीड़ अजगर को अपने कैमरों में कैद करने के लिए उत्सुक दिखी। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भी अजगर के वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group