-
Advertisement
Himachal के प्रवेश द्वार के देखो हाल Live
मैहतपुर। कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ऑनलाइन पास की सुविधा मिलते ही हिमाचल के पंजाब से सटे बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। मैहतपुर में हिमाचल के प्रवेश द्वार पर एक तरफ वाहनों की कतार लगी हुईं है। बाहरी राज्यों से सैकड़ों वाहन पहुंच रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को आगे भेजा जा रहा है। लेकिन भीड़ ज्यादा बढ़ने से व्यवस्था कांपने लगी हैए इसी बीच आज सभी दुकानें खुलने से बाजार में भी भीड़ है। उधर, दूसरी तरफ गगरेट के आशा देवी बॉर्डर पर सैकडों गाड़ियां हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए कतार में लगी हुई हैं। हिमाचल पुलिस द्वारा उनके नाम व पते लिखकर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। आज भी सुबह से लंबी कतारें लगी है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 1000 गाड़ी आज प्रवेश कर सकती है।