-
Advertisement
किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति से मिले #Rahul_Gandhi, प्रियंका हिरासत के बाद रिहा
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का आंदोलन आज 29वें दिन में पहुंच चुका है। दिल्ली की हाड़ कंपा देने वाली ठंड और शीतलहर भी किसानों का हौसला नहीं तोड़ पा रही है। वहीं, किसानों को खुला समर्थन देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने वाले हैं। इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस नेताओं को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल उन्हे रिहा कर दिया गया है। उधर, दूसरी ओर राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
A delegation from the Indian National Congress comprising Shri @RahulGandhi, Shri @ghulamnazad and Shri @adhirrcinc called on President Kovind at @rashtrapatibhvn
2 Cr Farmers have signed against Modi Govt’s 3 Black laws #CongressMarchesForFarmers pic.twitter.com/duFWEdWm7c
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 24, 2020
राहुल गांधी बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है। मैं पीएम से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक कोई वापस नहीं जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें। आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है।
राष्ट्रपति भवन की ओर कूच कर रहे कांग्रेस सांसदों समेत श्रीमती @priyankagandhi को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में।
लेकिन इन गिरफ़्तारियों से हम डरेंगे नही ।#CongressMarchesForFarmers pic.twitter.com/NflKau2PDk
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 24, 2020
वहीं, हिरासत में ली गईं प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी जिद पर अड़ गई है। आज जो भी सरकार से सवाल करता है, उन्हें देशद्रोही बता दिया जाता है। किसानों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना पाप है, अगर सरकार उन्हें देशद्रोही कह रही है तो सरकार पापी है।
प्रियंका बोलीं कि सरकार के दिल में किसानों के लिए कोई इज्जत नहीं है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने दिल्ली पुलिस द्वारा रोके जाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी और कहा था कि इस सरकार के खिलाफ किसी भी विरोध का आतंक के तत्वों में वर्गीकृत किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हम किसान के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए यह मार्च कर रहे हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the media after meeting with the Hon'ble President of India.https://t.co/N4y6mvahDM
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 24, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट (Tweet) कर सरकार को घेरा है। राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।
आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे किसान
उधर, किसानों भी आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। किसान मोर्चा की ओर से अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अगर लोगों के कुछ सवाल हो तो वो जवाब दे सकें। किसानों के आंदोलन के बीच आज किसान सेना के समर्थक और किसान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे। किसान सेना नए कृषि कानूनों पर अपना समर्थन देगी।