-
Advertisement

बारिश से उत्तराखंड के गोपेश्वर मंदिर में दरारें, छत से टपका पानी
चमोली। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऐतिहासिक गोपेश्वर मंदिर (Gopeshwar Temple) को बड़ा नुकसान पहुंचा है। यह मंदिर एक तरफ झुक गया है। मंदिर में कई जगह दरारें दिख रही हैं और छत से पानी टपक रहा है। यह मंदिर बद्रीनाथ (Badrinath Temple) और केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के बीच स्थित है। मंदिर प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन, उत्तराखंड सरकार और पुरातत्व विभाग को हालात से अवगत करा दिया है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पुरातत्व विभाग चुप
कत्यूरी शैली का बना गोपीनाथ मंदिर रुद्रनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी पड़ाव का प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। मंदिर के संरक्षण की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग (Archeology Department) को दी गई है। हालांकि, हालात से अवगत होने के कारण पुरातत्व विभाग चुप है। उधर, जमीन में दरारों का सामना कर रहे जोशीमठ (Joshimath) और कर्णप्रयाग में बारिश ने फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का मानना है कि अगर ज्यादा बारिश हुई तो पहाड़ धसकने से एक बार फिर ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जोशीमठ और कर्णप्रयाग में लगातार प्रशासन की नजर बनी हुई है। आपदा से निपटने के लिए जोशीमठ में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं।
यह भी पढ़े:बारिश ने टमाटर को किया लाल, हिमाचल में 70 रुपए किलो, हिम सोना की बढ़ी मांग