-
Advertisement
राजस्थान HC पायलट गुट की याचिका पर 24 जुलाई को सुनाएगा फैसला; तब तक के लिए राहत
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी उठापटक के दौर के बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके गुट के विधायकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पायलट और उनके गुट के 18 बागी विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। हाईकोर्ट की ओर से मंगलवार को चल रही नोटिस मामले की सुनवाई को अब 24 जुलाई तक फैसला आएगा। सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं। इसे लेकर कोर्ट ने अब फैसला सुरक्षित ऱख लिया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गिनाईं Corona काल में ‘सरकार की उपलब्धियां’, BJP ने भी उसी अंदाज में दिया जवाब
सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, पास हो सकता है ये प्रस्ताव
वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दोपहर को तीन बजे मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet meeting) बुलाई है। इससे पहले उन्होंने जयपुर के एक होटल में अपने खेमे के विधायकों के साथ बैठक की। विधायक दल की बैठक में गहलोत की ओर से विधायकों का जज्बा बढ़ाया गया। गहलोत ने बैठक में उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी कोई नहीं चाहता कि विधानसभा भंग हो। विधायक दल की अध्यक्षता में उन्होंने कहा कि जिस तरह की लड़ाई आपने लड़ी है, वो मामूली बात नहीं है। गहलोत ने आगे कहा कि सब लोगों को साथ रहना है आप लोगों पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं है। वहीं कैबिनेट को लेकर माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। बता दें कि सरकार बुधवार को विधानसभा का संक्षिप्त सत्र बुलाने को लेकर लगातार मंथन कर रही है। गौरतलब है कि गहलोत के खिलाफ बगावत के बाद पायलट को राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।