-
Advertisement
कांस्टेबल परीक्षा में फेल होने के बाद फुसाराम बना फर्जी IPS, 4 साल से कर रहा था ठगी
आपने अकसर ऐसे मामले देखे होंगे जहां कई शातिर लोग देखे होंगे जो फर्जी अधिकारी बन लोगों के साथ ठगी करते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है जहां एक व्यक्ति कांस्टेबल की परीक्षा में पास नहीं हो सका तो उसके बाद वो फर्जी आईपीएस (Fake IPS) बन गया। यह वक्ति सीबीआई का फर्जी एसपी (Fake SP) बन कर एसी बस से मुफ्त में सफर करना चाहता था। यही नहीं, से उसका सारा भंडाफोड़ हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से आईपीएस (IPS) की वर्दी, बैज, अशोक स्तंभ और फर्जी आईकार्ड, वॉकी-टॉकी भी बरामद किया है। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत पर हमला : ABVP नेता सहित 14 लोग गिरफ्तार, किसान नेता ने बीजेपी पर जड़ा आरोप
जानकारी के अनुसार पूरा मामला राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिला का है। यही नहीं, आरोपी सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी (Accused) फुसाराम चार साल से फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठग रहा था। आरोपी फुसाराम ने 2015 में कांस्टेबल (Constable) की परीक्षा में दी थी, लेकिन फुसाराम इस परीक्षा (Exam) में उत्तीर्ण नहीं हो सका था। इसके बाद से ही वह फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठगता रहता था। उधर, गुरुवार रात राजस्थान के पाली जिला के नए बस स्टैंड से यह आोपी पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में छुट्टियां मनाकर लौटे, सेंट स्टीफंस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव
बताया जा रहा है कि आरोपी फुसाराम खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ट्रैवल एजेंट (Travel Agent) पर धौंस जमा रहा था ताकि वो एसी बस (AC Bus) में मुफ्त में ही सफर कर सके। इसके बाद ट्रैवल बस एजेंट (Travel Bus Agent) ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी फुसाराम को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उसके आईडी कार्ड (ID Card) पर राजवीर शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा लिखा हुआ था। आरोपी फुसाराम पर पत्नी ने भी प्रताड़ना का केस दर्ज करवा रखा है।