-
Advertisement
अब बदले राजेंद्र राणा के सुर; बोले- झगड़े का कोई फायदा नहीं
सुजानपुर। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के अवसर पर शनिवार को सर्व कल्याणकारी संस्था के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में यहां के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Rajendra Rana) के सुर बदल गए। बेटे अभिषेक राणा के इस आयोजन में राजेंद्र राणा के साथ केवल हमीरपुर (Hamirpur) के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ही पहुंचे। हालांकि बैनर में इंद्रदत्त लखनपाल और सुरेश कुमार का भी नाम भी शामिल था। राजेंद्र राणा ने बदले हुए सुर में फिर महाभारत का संदर्भ देते हुए कहा कि लड़ाई-झगड़े से कोई फायदा नहीं है।
आपको बता दें कि इस बैनर में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीर न होने पर विपक्षी दल बीजेपी ने खूब तंज कसा था और इसे कांग्रेस पार्टी की अंर्तकलह के उजागर होने का आरोप लगाया था।
राजेंद्र राणा ने कहा कि वह हमेशा से ही युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ते आए हैं और विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने लगातार युवाओं की आवाज को बुलंद किया है। राणा ने युवाओं की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड हमीरपुर (HPSSC) के माध्यम से जो परीक्षाएं ली गई थीं और जिन लोगों ने परीक्षाएं पास की हैं, उनका रिजल्ट तुरंत निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में भ्रष्टाचार करने वालों को सींखचों के पीछे पहुंचाने का प्रदेश सरकार ने सराहनीय काम किया है। हमीरपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पूरे प्रदेश के केंद्र में पड़ता है और करोड़ों रुपए की लागत से यहां भवन बनाए गए हैं, जिसका लाभ युवाओं को मिलता रहना चाहिए।
अपने तजुर्बे से समाज को संदेश देना गलत नहीं
बाद में मीडिया से बात करते हुए राणा ने कहा कि उन्होंने अपने तजुर्बे के आधार पर सोशल मीडिया (Social Media) में पोस्ट लिखी है। मैं कोई लाइन बोलता हूं तो उसे मीडिया और समाज अपने तरीके से विश्लेषित करता है। मैंने आज भी कहा है कि विवादों से बचिए, लड़ाई-झगड़ों से बचिए। उन्होंने कहा कि समाज को अपने तजुर्बे के आधार पर कुछ कहना गलत नहीं हो सकता। मेरी पोस्ट पर कृषि मंत्री चंद्रकुमार (Agriculture Minister Chandra Kumar) का बयान उनकी अपनी राय हो सकती है, लेकिन इसमें कांग्रेस के भीतर अंर्तकलह जैसी कोई बात नहीं है। हम सभी इकट्ठे हैं।
यह भी पढ़े:अपनी संस्था के कार्यक्रम के बैनर में सीएम की फोटो गायब, बीजेपी ने ली चुटकी