-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: प्रचार के आखिरी दिन अर्की पहुंचे राजीव शुक्ला और भूपेश बघेल, डबल इंजन सरकार को बताया फेल
अर्की। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा। इस कारण बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान के आखिरी दिन अपना पूरा दमखम झोंक दिया है। स्टार प्रचारक भी पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल अर्की पहुंचे। इस दौरान दोनों स्टार प्रचारकों ने अर्की से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के लिए वोट मांगे। जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल व राजीव शुक्ला ने प्रदेश और देश की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: बोले ब्रिगेडियर खुशाल- राज परिवार को नहीं किसानी की समझ, मैं आपके बीच का हूं
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा विधानसभा क्षेत्र अर्की के कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी को विजयी बनाने के लिये उनके हक में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर क्षेत्र में विकास करवाने में फेल रही है। आज महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम 450 रुपए थे। अब वह बढ़कर एक हजार रुपए हो गए हैं। वहीं, डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की में जीतना भी विकास हुआ है वह पूर्व सीएम स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह और पूर्व विधायक धर्मपाल ठाकुर ने करवाया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page