-
Advertisement
शांता कुमार से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सियासी गलियारों में मची खलबली
पालमपुर। राजनीतिक द्वेष (political malice) एक तरफ और व्यक्तिगत सदाचार और सम्मान एक तरफ। हालांकि हिमाचल (Himachal) में विधानसभा चुनाव का दौर है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर हैं। दोनों पार्टियां किसी भी तरीके से चुनावी पाले (electoral courts) को अपनी तरफ करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) के दो दिग्गज नेताओं का मिलना शायद यह संदेश दे गया कि राजनीतिक द्वेष चाहे किसी भी स्तर पर क्यों ना पहुंच गया हो मगर व्यक्तिगत सदाचार, शिष्टाचार (personal ethics, etiquette) और मिलन पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: बीजेपी मिशन के लिए काम करती है, कांग्रेस कमीशन के लिए : जेपी नड्डा
व्यक्तिगत परस्पर संबंध खराब नहीं होने चाहिए। आज अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और हिमाचल मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) से पालमपुर में उनके निवास स्थान पर मिले। इस दौरान उन्होंने उनसे मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम भी पूछा। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति पर गहन चर्चा की। वहीं इसको कांग्रेस का भी बड़प्पन ही कहा जाएगा कि प्रतिद्ंवद्वता की होड़ को भुलाकर पूर्व सीएम के घर पर जाकर उनका कुशल क्षेम पूछा। यहां एक संदेश जाता है कि सरकार चाहे किसी की भी आए हमें अपने परस्पर संबंधों (interrelationship) पर असर नहीं पड़ने देना चाहिए।इस दौरान शांता राजीव शुक्ला को स्वयं की लिखी हुई साहित्य की पुस्तक भी भेंट की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तजेन्द्र पाल बिट्टू, संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल भी उपस्थित रहे।