-
Advertisement
हिमाचल BJP एससी मोर्चा के महामंत्री बनाए राकेश डोगरा, कही यह बात
शिमला। प्रदेश बीजेपी (BJP) एससी मोर्चा महामंत्री राकेश डोगरा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर वह खरा उतरेंगे। क्योंकि संगठन की मजबूती के लिए पहले भी बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्य करते आए हैं। अब बीजेपी प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका ही नहीं, बल्कि मंडल जुब्बल नावर कोटखाई का है। साथ ही जिला महासू और शिमला सांसदीय क्षेत्र का है।
ये भी पढे़ं – Kangana Ranaut के समर्थन में हिमाचल की सड़कों पर उतरी BJP
इस सम्मान के लिए उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश के संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नितेन कुमार, शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व खादी ग्रामोद्योग के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया, चौपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा, प्रदेश आईटी के संयोजक चेतन बरागटा, बिहारी लाल शर्मा, मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेश शर्मा, जिला महासू की प्रभारी व प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, पूर्व प्रदेश सचिव और क़ृषि ग्रामीण बैंक की अध्यक्ष शशि बाला, जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम और जुब्बल नावर मंडल के अध्यक्ष गोपाल जबैइक का आभार जताया है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर प्रत्येक विधानसभा (Vidhan Sabha) क्षेत्र में जाकर जन जन तक पहुंचाउंगा, ताकि आम जनता को उसका लाभ मिल सके।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…