-
Advertisement
राकेश पठानिया ने जगाया नूरपुर को जिला बनाने का जिन्न, मुख्यालय बनेगा फतेहपुर- बैठेंगे डीसी
फतेहपुर। नूरपुर के विधायक एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) नूरपुर का ‘नूर’ लेकर गुरुवार को फतेहपुर विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर नूरपुर को जिला और फतेहपुर को जिला मुख्यालय बनाने का जिन्न उजागर किया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में डीसी बैठेंगे। वहीं 15 साल से रूका विकास अगले 5 साल में पूरा किया जाएगा। इससे पहले राकेश पठानिया टिकट मिलने के बाद गुरुवार को 52 गेट फतेहपुर में पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में उनके प्रति स्नेह को देखते हुए उन्होंने फतेहपुर से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को फतेहपुर (Fatehpur) के जनता पैलेस में संबोधित करते और उनमें जोश भरते हुए एकजुट होकर कार्य करने और भारी मतों से फतेहपुर को विजय करने के लिए जुट जाने को कहा।
यह भी पढ़ें:बीजेपी में बगावत: राकेश पठानिया को फतेहपुर से टिकट, उनके कर्मों की सजा: कृपाल परमार
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) व गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उन्हें दिल्ली बुलवा कर कहा कि आपने नूरपुर में अच्छा काम किया है। जिस तरह से आपने नूरपुर को फतह किया है उसी तरह से अब फतेहपुर को फतह करें। जिसके लिए अब आपको फतेहपुर भेजा जा रहा है, ताकि वहां पिछले 15 साल से रूके विकास को तेजी दी जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही कैबिनेट में जाउंगा और मंत्री बन कर क्षेत्र के विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। यहां पिछले 15 साल से जो विकास के नाम पर सूखा पड़ा है उसे खत्म कर हर तरफ विकास किया जाएगा। अपने संबोधन में उन्होंने नूरपुर की सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का सम्मान करते हुए फतेहपुर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा की में फतेहपुर के जनमानस से यही कहना चाहूंगा कि समय कम है और चुनावी समर नज़दीक है। लेकिन मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि आप मतदाताओं के साथ एवं विश्वास की बदौलत फतेहपुर बदलाव का साक्षी बनेगा।
भवानी सिंह पठानिया ने भरा नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया (Bhavani Singh Pathania) ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय फतेहपुर में अपना नामांकन (Nomination) पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के उपरांत उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी को देख कर वोट नहीं देती, बल्कि उनके कर्मों को देख कर वोट देती है। उन्होंने कहा की हमने जो विकास के काम किए हैं, उन्हीं के आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रत्याशी चाहे कोई भी हो उनके कर्मो के कारण ही जनता उनके साथ आती है और आज हमारे साथ चला हुजूम इस और इशारा कर रहा है की जनता दिल के साथ हमारे साथ चली है। उन्होंने कहा की हम मंहगाई, बेरोजगारी वा वन माफिया को खत्म करने के मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे और अगर जनता ने हमारे ऊपर विश्वास जताया तो हम इन मुद्दों पर कार्य करेंगे। उन्होंने राकेश पठानिया पर तंज कसते हुए कहा की कुछ दिन के मेहमान जो हमारे फतेहपुर में आए हैं, वे 22 दिन बाद फिर वापस भी इसी तरह चले जाएंगे।