-
Advertisement
इस रक्षा बंधन का खर्च मात्र 80 रुपए-सभी बहनों को गिफ्ट भी
रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) मतलब भाई-बहन के मजबूत रिश्ते का त्योहार, जो इस मर्तबा 11 तारीख को मनाया जाएगा। तैयारियां शुरू है, बाजार राखियों से पटे पड़े हैं। भाई इस त्योहार के खर्च का हिसाब-किताब लगा रहे हैं। मतलब बहनों को क्या गिफ्ट देना है,उस पर क्या खर्च बैठेगा। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर राखी खर्च से जुड़ा एक मजेदार पत्र सामने आया है। पत्र (Letter) पर नजर दौड़ाने से पता चल रहा है कि भाई ने मात्र 80 रुपए में रक्षा बंधन का सारा खर्च निपटा दिया है।
भाई ने अपनी बहन, बुआ की बेटी, आंटी की बेटी, पड़ोस वाली आंटी की बेटी और ट्यूशन वाली बहन सहित सभी को गिफ्ट (Gift)और कैश देना शामिल किया है। भाई ने पत्र को राखी खर्चा नाम दिया गया है। इसमें लिखा है कि रक्षा बंधन के दिन बुआ की बेटी को 11 रूपए नकद देने हैं। बगल वाली आंटी की बेटी को 10 रुपए वाली डेयरी मिल्क चॉकलेट देनी है। स्कूल की बहन को 21 रूपए नकद देने हैं। पत्र में आगे लिखा है कि ट्यूशन वाली बहन को 11 रूपए नकद और पांच रुपए की डेयरी मिल्क चॉकलेट देनी है। इसी तरह रक्षा बंधन पर अलग से कोई बहन आ जाए तो उन्हें पांच वाली पर्क चॉकलेट देनी है। इसके लिए बीस रुपए की चार चॉकलेट होंगी। भाई ने रक्षाबंधन पर सगी बहन के लिए दो रूपए का बजट रखा है। इसमें बहन को एक रुपए वाली एक्लेयर दो टॉफी देनी हैं। इस तरह सारे खर्च को मिला लिया जाए तो ये मात्र 80 रुपए बैठता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…