-
Advertisement
Breaking:राम स्वरूप का बेटा बोला-पुलिस जांच के बाद पता चलेगी हकीकत, कल होगा अंतिम संस्कार
जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से बीजेपी (BJP MP)के मौजूदा सांसद राम स्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) की आत्महत्या की खबर के बाद उनके पैतृक गांव जलपेहड़ (Native Village Jalpehar)स्थित निवास स्थान पर रिश्तेदारों व आमजन का तांता लग गया है। रिश्तेदारों का रो.रोकर बुरा हाल है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध नजर आ रहा है। सांसद राम स्वरूप शर्मा के बेटे आनंद स्वरूप ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि उनके पिता की मौत की सही वजह पुलिस जांच में ही सामने आ सकती है। उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और दिल्ली पुलिस (Police) मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आनंद स्वरूप (Anand Swaroop) ने बताया कि आज सुबह 8 बजे उन्हें इस बात की सूचना मिली और उसके बाद उन्होंने पीए से फोन पर बात की जिसके बाद यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित निवास स्थान पर पीए और कुक ही मौजूद थे जबकि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा नहीं रहे, दिल्ली में ली अंतिम सांस
आनंद स्वरूप के अनुसार उनके पिता पिछले कुछ समय से हॉर्ट की बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्टंट भी पड़े थे। लेकिन वह नियमित रूप से अपना उपचार करवा रहे थे और अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी ज्यादा सजग थे। उन्होंने कहा कि परिवार में सबकुछ ठीक चल रहा था। माता धार्मिक यात्रा पर गए थे और वहां से वापिस दिल्ली आना था जिसके बाद उन्होंने भी घर ही आना था। उधर, मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात या कल सुबह तक राम स्वरूप शर्मा का शव उनके पैतृक गांव जलपेड़ पहुंचने की उम्मीद है। कल उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Cremated with full State Honors) किया जाएगा जिसमें सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सहित अन्य नेतागण मौजूद होंगे।