-
Advertisement
रमेश धवाला ने देहरा से किया चुनावी दंगल का आगाज, बीजेपी मंडल की बुलाई बैठक
रविन्द्र चौधरी, देहरा। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) की तिथि तय होते ही नेता जनता को अपनी तरफ करने के प्रयास में जुट गए हैं। इसी कड़ी में ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) ने देहरा में बीजेपी मंडल (BJP Mandal Dehra) की बैठक बुलाई। इस बैठक में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। रमेश धवाला जो ज्वालामुखी से विधायक हैंए लेकिन इस बार हाईकमान ने उन्हें देहरा से चुनाव लड़ने के लिए भेजा है। जबकि रविंद्र सिंह रवि को ज्वालामुखी से। आज बीजेपी जिला कार्यालय देहरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रमेश धवाला ने कहा की वे यह वचन देते हैं कि देहरा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Breaking: सीएम जयराम से मुलाकात के बाद होशियार सिंह ने कांग्रेस को दिखाया रेड सिग्नल
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी कार्य हो रहे हैं वह जयराम सरकार (Jai Ram Govt) और केंद्र सरकार द्वारा ही किए जा रहे हैं। रमेश धवाला ने कहा देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी कार्य शुरू हो गया है। जिसके लिए वह केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने 550 करोड़ से ज्यादा रुपए से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का यह काम शुरू करवाया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता विहीन पार्टी है। इनकी पार्टी में चार-पांच तो सीएम के ही दावेदार हैं। हर कोई खुद को सीएम बनाना चाहता है। लेकिन जनता इस बार रिवाज बदलकर जयराम सरकार को रिपीट करेगी। क्योंकि जयराम सरकार ने सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को हिमाचल में शुरू किया है। जिससे लोगों को सीधा फायदा हो रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group