-
Advertisement
रामलाल ठाकुर बोले- नोटिस क्यों भेज रहे, सीधे कोर्ट क्यों नहीं जाते मंत्री वीरेंद्र कंवर
बिलासपुर। पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर (Ram Lal Thakur) ने अब पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री साब कोर्ट में जाने की धमकी क्यूं दे रहे हैं सीधे कोर्ट में क्यों नहीं चले जाते। सच्चाई को छुपाया नही जा सकता। प्रदेश की जनता को भी पता लगना चाहिए कि गोविंदसगर झील की मछलियों का ठेकेदार किसका साला है। बिलासपुर में रामलाल ठाकुर ने एक बार फिर से पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virender Kanwar) पर हमला (Attack) करते हुए कहा कि उन्होंने पशुपालन और मत्स्य विभाग में जो घोटाले (Fraud) के आरोप लगाए हैं, वह एक कड़वी सच्चाई है जिससे अब मंत्री बौखला गए हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि मत्स्य विभाग में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए हजारों मछुआरों का गला घोंट दिया गया, उसके लिए कौन जिम्मेवार है।
यह भी पढ़ें:लालू प्रसाद यादव से तुलना पर भड़के मंत्री वीरेंद्र कंवर, राम लाल ठाकुर को दे डाली ये चेतावनी
रामलाल ठाकुर ने कहा कि मंत्री वीरेंद्र कंवर बताएं की झीलों में मछलियों का ठेकेदार किसका साला है। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा गोविंदसागर और कोलडैम में मात्र एक एक लाख बीज डाल कर उसे करोड़ों का दर्शाया गया। जो कि एक बड़ा घोटाला है और वह उसकी सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं। रामलाल ठाकुर ने बीजेपी के राज्य प्रवक्ता को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह प्रचार कर रहे हैं की रामलाल ठाकुर सीएम बनने के सपने देखता है जबकि असलियत तो यह है की वह खुद सीएम बनने के सपने देखते रहे और लोगों ने उन्हें विधायक भी नही बनाया। रामलाल ने कहा कि जब जब भी वह लोगों से आशीर्वाद लेने विधानसभा पहुंचे हैं तो उन्हें सरकार में बड़े बड़े विभाग मिले हैं। उन्हें बताने की आवश्यकता नहीं है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि वह कोर्ट की धमकियों से डरने वालों में से नहीं है और उनके बोलें हुए शब्द तथ्यों पर आधारित होते है
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…