-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: रामलाल ठाकुर बोले- जयराम सरकार के कार्यकाल में सबसे बुरे दौर से गुजर रही बागवानी
शिमला। हिमाचल (Himachal) में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस (Congress) लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है। जुब्बल कोटखाई में बीजेपी की मुश्किल पहले ही आजाद प्रत्याशी चेतन बरागटा बढ़ा चुके हैं। वहीं, सेब को लेकर कांग्रेस भी सख्त हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। खास बात यह है कि जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस को भितरघात का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जिसके चलते रोहित ठाकुर कद्दावर प्रत्याशी बनकर उभरे हैं। वहीं इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर (Ramlal Thakur) ने जुब्बल कोटखाई में लोगों को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर को होनहार, अनुभवी और कर्मठ युवा नेता बताया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: बगावत की आंच में धू-धू कर जल रही BJP, कैसे पाट पाएगी कोटखाई की खाई
सबसे बुरे दौर से गुजर रही बागवानी
नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि सेब बागवानी पर बीजेपी बड़ी बड़ी बातें करती हैं। उनकी बातों से लगता है जैसे कि सेब बाग़वानी पिछले चार वर्षो से ही चल रही है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि सेब बागवानी को शिखर तक पहुंचाने में हिमाचल निर्माता पूर्व सीएम यशवंत सिंह परमार, पूर्व सीएम ठाकुर रामलाल और पूर्व सीएम राजा वीरभद्र का अहम योगदान रहा है, जबकि बीजेपी के कार्यकाल में बागवानी प्रदेश में सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।
बीजेपी सरकार में सेब कार्टन के दाम बढ़े
कांग्रेस विधायक ने कहा कि बाग़वानों की समस्याओं को दूर करने की बजाय बीजेपी सरकार ने सेब कार्टन और ट्रे के दाम बढ़ा दिए। रामलाल ठाकुर ने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि जिला शिमला में कांग्रेस पार्टी के सशक्त, अनुभवी नेता रोहित ठाकुर हैं जो आने वाले समय में जुब्बल-नावर-कोटखाई का ही नहीं, बल्कि शिमला का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले ढ़ाई वर्षों से जुब्बल नावर कोटखाई की हर क्षेत्र में अनदेखी हुई। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की जयराम सरकार की गलत नीतियों के चलते हिमाचल के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मैंने हमेशा बागवानी को लेकर आवाज बुलंद की
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि विभागों में कर्मचारियों के हजारों पद रिक्त पड़े है। जहां पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में सरकारी क्षेत्र में 75,000 से अधिक नौकरियां दी गई। वहीं जयराम सरकार पिछले चार वर्षो में मात्र 22 हजार पद भर पाई। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश के युवाओं के हक़ों को छीन कर भाजपा को समर्थन करने वाली विचारधारा से जुड़े बाहरी राज्यों के युवाओं को नौकरियां बांट रहीं हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पक्ष और विपक्ष में रहते हुए हमेशा बागवानों की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जुब्बल नावर कोटखाई की हर पंचायत में बागवानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्राथमिकता मिली है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page