-
Advertisement
हाथों में धनुष-बाण, चेहरे पर मोहक मुस्कान; करें रामलला के दिव्य दर्शन
नेशनल डेस्क। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) का कार्यक्रम सोमवार को विधिवत संपूर्ण हो गया है। आखिरकार आज रामलला के दर्शनों का सदियों का इंतजार खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने रामलला की पूजा-अर्चना की। उसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान किया गया। गर्भगृह से प्रभु की पहली तस्वीर सामने आई है। रामलला की पहली छवि (First Picture) देखकर कई भक्त भावुक हो गए।
रामराज बैठे त्रैलोका, हरषित भए गए सब सोका। #राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/HQfpdjp4jx
— BJP (@BJP4India) January 22, 2024
स्वर्ण आभूषणों से जड़ित है मूर्ति
तस्वीर में रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट सुसज्जित है और गले में हीरे-मोतियों के हार हैं। रामलला के रत्न जड़ित मुकुट का वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है। इसके अलावा हाथों में धनुष-बाण, कानों में कुंडल और चेहरे पर मनमोहक मुस्कान (Charming Smile) ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। रामलला तस्वीर में पीली धोती पहने हुए नजर आएं हैं। पूरी मूर्ति हीरे-सोने के आभूषणों से जड़ित है।
प्रभु श्रीराम के अलौकिक दर्शन। #राम_का_भव्य_धाम pic.twitter.com/rntLK0hEpA
— BJP (@BJP4India) January 22, 2024
51 इंच लंबाई और 200 किलो वजन
आपको बता दें कि रामलला की इस दिव्य, अलौकिक मूर्ति को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने शालिग्राम शिला से तैयार किया है। मूर्ति श्याम वर्ण में है। शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, शालिग्राम को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है और प्रभु श्रीराम उनके 7वें अवतार माने जाते हैं। रामलला की मूर्ति की लंबाई 51 इंच है और वजन लगभग 200 किलो है।
यह भी पढ़े:Live: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, मोदी-भागवत-योगी बने यजमान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group