-
Advertisement
‘शहंशाह’ के Remake की तैयारी, रणवीर सिंह निभा सकते हैं Big B का रोल
मुंबई। बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनके डायलॉग भुलाए नहीं भूलते। इनमें से एक फिल्म है बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की ‘शहंशाह’। साल 1988 में रिलीज इस फिल्म का डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं आज भी बड़े-बूढ़ों क्या बच्चों की जुबां पर भी रटा हुआ है। इस फिल्म को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है ये है कि इस फिल्म का रीमेक (Remake) बनने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: घर वापसी की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, सड़क पर फूंकी गाड़ियां
डायरेक्ट टिनू आनंद (Tinnu Anand) ने इस फिल्म कके रीमेक बनाने को लेकर हामी भरी है। फिल्म में खास है अमिताभ बच्चन का रोल। चर्चा है कि इस रोल के लिए रणवीर सिंह के नाम पर मुहर लग सकती है। वही डायरेक्टर की पहली पसंद हैं। टिनू आनंद ने कहा कि मैं शहंशाह की रीमेक बनाऊंगा, लेकिन पहले ये कोरोना वायरस का हमला खत्म हो जाए। ये मेरे दिमाग में है इसलिए मैं ये नहीं कह सकता कि इसे कब शुरू करूंगा, कब रिलीज करूंगा और रीमेक कब से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म को हीरो कौन इसके बारे में कुछ फाइनल नहीं है, लेकिन मैं चाहती हूं कि रणवीर सिंह इस रोल को करें।