-
Advertisement
न्यूड फोटोशूट मामले में एक्टर रणवीर सिंह से चेंबूर पुलिस स्टेशन में ढाई घंटे हुई पूछताछ
बॉलीवुड में हीरो-हिरोइन कई ऊल-जुलूल हरकतें करते रहते हैं। इसके लिए वे समाज के निशाने पर भी आते हैं। कई बार समाज में इनका इन हरकतों के लिए इतना विरोध किया जाता है कि मामला थाने तक पहुंच जाता है। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) पर न्यूड तस्वीरों के लिए खूब बवाल मचा हुआ है। उनकी इस हरकत के लिए एक एनजीओ (NGO) ने थाने में भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मुंबई पुलिस ने हीरो रणवीर सिंह को समन भेजा हुआ था और इस मामले पर सोमवार को रणवीर सिंह कपूर ने चेंबूर पुलिस स्टेशन पर अपना बयान दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें-जल्द शुरू होगी 5G इंटरनेट सर्विस, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीलामी की दी मंजूरी
वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे करीब रणवीर पेश हुए और इस दौरान पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से भी बुलाया जा सकता है। इससे पहले रणवीर को को 22 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने समन भेजा था लेकिन अभिनेता ने पेश होने के लिए और समय मांगा था। बता दें कि पिछले महीने एक एनजीओ ने रणवीर के खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में रणवीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 294 और आईटी एक्ट 50, 67 के तहत केस दर्ज किया गया है।