-
Advertisement
सिरमौर: दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म, आरोपी फरार
नाहन। दुष्कर्म पीड़ित एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) ने जुड़वां बच्चों (Gave Birth To Twins) को जन्म दिया है। पीड़िता की सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) पर की गई शिकायत के बाद पुलिस अब जाकर हरकत में आई है। रेणुकाजी पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया। आरोपी मिस्त्री का काम करता है। बिन मां की नाबालिग घर में अकेली रहती थी। आरोपी शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म (Rape) करता रहा। बाद में आरोपी ने शादी से मना कर दिया। नाबालिग ने बीते 15 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। नाबालिग ने बाद में स्वयं ही सीएम हेल्पलाइन पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कराया मेडिकल
रेणुकाजी पुलिस ने रविवार को अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल (Medical) करवाने के साथ नवजात बच्चों का डीएनए (DNA Test) करवा कर नमूने जांच को भेज दिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस अब नाबालिग के बयान अदालत में दर्ज करवाएगी। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करके उसका भी डीएनए करवाया जाएगा।