-
Advertisement
ऊना में छात्रा से गलत काम कर बनाया वीडियो, पुलिस के पास पहुंची पीड़िता
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। महिला थाना ऊना में हरोली क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुराचार कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर छात्रा ने महिला पुलिस के पास शिकायत सौंपी है। नाबालिग ने गांव के एक युवक पर गलत काम करने और दो सगे भाइयों सहित तीन पर प्लानिंग कर वीडियो बनाने व धमकी देने के आरोप जड़े हैं। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों नाबालिगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चारों युवकों की उम्र 16 और 17 वर्ष के बीच है। हालांकि मामला जुलाई माह में हुई स्कूल की छुट्टियों के दौरान का बताया गया है, लेकिन युवकों द्वारा पीड़िता को दोबारा धमकाने के बाद मामले का खुलासा हो पाया।
यह भी पढ़ें- ऊना में ट्रैक्टर से टकराए गए बाइक सवार, तीनों पीजीआई रेफर
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि जुलाई माह में स्कूल की छुट्टियां हुई थी और वो घर पर थी। इसी बीच गांव का एक सहपाठी ने उससे छुट्टियों का काम करने के लिए कॉपी की मांग कर घर पर बुला लिया। जहां पर पहले से तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। पीड़िता ने बताया कि इनमें से एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया जबकि अन्य युवकों ने उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता को वीडियो बारे युवकों ने ही कुछ दिन बाद बताया और साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर फिर से गलत काम करने की बात कही। युवकों की धमकियों से तंग आकर छात्रा ने मामले की पूरी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। छात्रा का आरोप है कि कि गलत काम को लेकर चारों की मिलीभगत है। ऐसे में इन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।