-
Advertisement
हिमाचलः शादी का झांसा देकर किया युवती से किया गलत काम, मां बनने के बाद किया इनकार
शिमला। हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। शिमला जिला में आए दिन महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले ( Rape case) सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बालूगंज पुलिस थाना के तहत का है। यहां पर युवती के साथ नौकरी व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला रविवार देर शाम दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में हादसाः सेब से लदी पिकअप खाई में लुढ़की, चालक की मौत
बालूगंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत में युवती ने कहा है कि उसकी मुलाकात 2020 में टेट की तैयारी के दौरान पवन कौंडल नाम के एक युवक से हुई थी। इसके बाद युवक ने नौकरी दिलाने और साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। अब युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया है लेकिन युवक के शादी से इनकार कर रहा है। इसके बाद युवती अपनी फरियाद लेकर बालूगंज थाने पहुंची। इस संबंध में पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी कमल वर्मा ने कहा कि इस तरह के मामले पहले भी कई बार सामने आए हैं। जिसमें महिलाओं व युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page