-
Advertisement
राठौर बोले, Buses में 100% सिटिंग कैपेसिटी को लेकर CM Jai Ram व गोविंद पर दर्ज हो FIR
शिमला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला अपना रखा है, लेकिन दूसरी तरफ सरकार ने बड़ी-बड़ी बैठकें कर 100% सीटिंग कैपेसिटी (Seating capacity) के साथ बसें चला दी हैं। जिसको लेकर सीएम जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज होनी चाहिए। राठौर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। चूंकि, कांग्रेस पार्टी ने ही सबसे पहले बाहर फंसे हिमाचल के लोगों को घर वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था और अब सीएम जयराम कह रहे हैं कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है जो कि सरासर झूठ है। कांग्रेस पार्टी मात्र पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोलने का विरोध कर रही है।
ये भी पढ़ेः पर्यटकों के आगमन पर Congress का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन, Rathore सहित दस के खिलाफ FIR
सीएम जयराम लगातार जन विरोधी निर्णय ले रहे हैं। बिजली के दरों में वृद्धि की गई और सब्सिडी में भी सरकार ने कट लगा दिया है जनता पर बोझ डाला जा रहा है। वहीं, उन्होंने कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय पर भी वार करते हुए कहा कि वह पाला बदलने में माहिर है और अब तक तीन पार्टियां बदल चुके हैं। मार्कंडेय पहले ऐसे मंत्री है जिनका उनके ही गृह जिले में विरोध हो रहा है। मार्कंडेय की लाहुल-स्पीति में आने वाले चुनावों में हार होने वाली है इसलिए वे बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई चुनाव लड़ा हो या ना लड़ा हो इसका सर्टिफिकेट बीजेपी से लेने की जरूरत नहीं है।