-
Advertisement
हिमाचल के राशन डिपो में नवंबर से 3 महीने तक मिलेगा काला चना
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी राशन डिपो (Ration Depot In Himachal Pradesh) में नवंबर से काला चना (Black Gram) मिलने लगेगा। राज्य खाद्य आपूर्ति निगम को तीन माह के लिए काले चने का आर्डर मिल चुका है। बीपीएल, एनएफएसए और अंत्योदय उपभोक्ताओं के लिए 2280 मीट्रिक टन, एपीएल परिवारों के लिए 3336 मीट्रिक टन और करदाताओं के लिए 209 मीट्रिक टन खेप का आवंटन हो चुका है।
अगले महीने तक राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के सभी गोदामों में इसकी आपूर्ति हो जाएगी। हिमाचल में 19.5 लाख राशन उपभोक्ता (Ration Consumers) हैं, जबकि 7.5 लाख एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ता हैं। वहीं, 12 लाख से ज्यादा उपभोक्ता बीपीएल, एनएफएसए और अंत्योदय की श्रेणी में हैं। खाद्य आपूर्ति निगम एपीएल परिवारों के लिए बाजार भाव से 15 रुपये कम दाम में काले चने की आपूर्ति करेगा। बीपीएल श्रेणी के परिवारों को यह 20 रुपये सस्ता मिलेगा।
अभी मिलता है यह सामान
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) में अभी मलका, माश, दला चना और मूंग में से तीन दालों की आपूर्ति कर रही है। मूंग दाल के बदले काले चने की आपूर्ति की जाएगी। बताया जाता है कि मलका के बदले भी काले चने की आपूर्ति हो सकती है।
यह भी पढ़े:अमृतसर में बसे हिमाचलियों ने सीएम राहत कोष में दिए 2.21 लाख