-
Advertisement
लगातार आठवीं बार Repo Rate में कोई बदलाव नहीं, जस की तस बनेगी रहेगी EMI
RBI June MPC: नेशनल डेस्क। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक (Monetary Policy Meeting) के नतीजे सामने आ गए हैं और इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगातार आठवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की। रेपो रेट अभी भी 6.5 प्रतिशत पर स्थिर है। MPC के 6 में से 4 सदस्यों ने रेट को स्थिर रखने पर फैसला किया है। रेपो रेट से बैंकों की EMI जुड़ी होती है। ऐसे में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से आपके बैंक लोन की EMI में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 7, 2024
उन्होंने कहा कि RBI का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए वास्तविक GDP 7.2 फीसदी रह सकती है। पहली तिमाही में GDP 7.3 फीसदी, दूसरी में 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी तो चौथी तिमाही में 7.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ सकती है।
4.5 फीसदी रह सकती है महंगाई दर
RBI के अनुसार, खुदरा महंगाई में कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में रिजर्व बैंक ने महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।