-
Advertisement
तो बढ़ सकती हैं ब्याज की दरें, आज से आरबीआई की मीटिंग शुरू
आरबीआई (RBI) की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है। यह मीटिंग (Meeting) पांच दिसंबर शुरू हुई सात दिसंबर तक चलेगी। इसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकता है। अभी रेपो रेट 5.90 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- 2023 में 15 प्रतिशत तक घट सकती है जरूरी वस्तुओं की महंगाई
काबिलेगौर है कि मॉनिटरी पॉलिसी (monetary policy) की मीटिंग हर दो महीने में की जाती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल महीने में हुई थी। तब रेपो रेट चार प्रतिशत पर स्थिर रखा गया था। मगर बाद में आरबीआई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी और यह मीटिंग दो और तीन मई को हुई थी। इसमें रेपो रेट को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था। रेपो रेट की दर पर ही ग्राहकों को कर्ज दिया जाता है। यदि रेपो रेट कम होती है तो लोन भी सस्ते होते हैं। मगर रेपो रेट अधिक होने से लोन भी महंगे हो जाते हैं।