-
Advertisement
Realme ने लॉन्च की 10000mAh की बैटरी; 10W का सस्ता वायरलेस चार्जर भी किया पेश
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने 30W Dart चार्जर वाली 10000mAh की पावर बैंक और 10W का वायरलेस चार्जर लॉन्च कर दिया गया है. 10000mAh की पावर बैंक की शुरुआती कीमत 1,999 रुपए है। वहीं 10वॉट के वायरलेस चार्जर की कीमत 899 रुपए रखी गई है। तो आइये जानते हैं दोनों ही प्रोडक्टस की अन्य खूबियों के बारे में:-
वायरलेस चार्जर
We will soon introduce the 65W and 50W #realme Ultra-thin #SuperDart Chargers. More easy to carry and use. #TechTrendsetter pic.twitter.com/e6eL4OvFjx
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) August 1, 2020
रियलमी ने भारत में भारत में अपना पहला वायरलेस चार्जर पेश किया है। रियलमी का यह 10W का वायरलेस चार्जर यूनिवर्सल Qi चार्जिंग स्टैंडर्ड से लैस है यानी यह किसी भी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली डिवाइस को सपोर्ट करेगा। इसके जरिए आप फोन से लेकर हेडफोन तक चार्ज कर सकते हैं। रियलमी इंडिया की साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक यह चार्जर ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा। पावर के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसकी क्षमता 10वॉट की है। इसके अलावा इसमें क्विक चार्ज 2.0 और क्विक चार्ज 3.0 चार्जिंग अडाप्टर का भी सपोर्ट है। आईफोन को चार्ज करने पर इसका आउटपुट 7.5W हो जाएगा। इस चार्जर के साथ 50 सेंटीमीटर का चार्जिंग केबल भी मिलेगा। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीद सकते हैं।
दमदार पवार बैंक
Apart from charging up all your devices, the realme 30W Dart Charge 10000mAh Power Bank is also good at charging up your everyday style 💪🏻😉.
Available on https://t.co/n3vAbwuqXx & @Flipkart.#DartToFullPowerBuy now: https://t.co/0wRKaepUhV pic.twitter.com/edoYulZtrv
— realme narzo India (@realmenarzoIN) July 31, 2020
Realme ने 30W Dart चार्जर वाली 10000mAh की पावर बैंक लॉन्च कर दी है। ग्राहक इसे Realme वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकेंगे। अगर पावर बैंक के डिजाइन की बात करें, तो यह 3D कर्व्ड डिजाइन में आएगी। इसका वजन 230 ग्राम होगा। पावर बैंक की थिकनेस 17mm है। पावर बैंक ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में आएगी। कंपनी के दावे के मुताबिक पावरबैंक की मदद से Realme 6 स्मार्टफोन को 30 मिनट में 65 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। पावरबैंक 96 मिन में पूरी चार्ज हो जाती है। पावर बैंक USB-A पोर्ट दिया गया है, जो 30W आउटपुट जनरेट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी इनपुट और आउटपुट पोर्ट मिलेगा, इसकी मदद से आप फोन चार्ज के साथ अन्य डिवाइस को भी चार्ज कर पाएंगे।