-
Advertisement
DTH के एंटीना का आकार क्यों होता है गोल, यहां जानिए इसके पीछे का विज्ञान
45दुनिया में शायद हो कोई इंसान होगा, जो टेलीविजन के बारे में नहीं जानता होगा। आमतौर पर ज्यादातर लोगों को टीवी देखना काफी पसंद होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डीटीएच (DTH) व डिश टीवी पहले वाले एंटीना से काफी अलग होता है। इसमें गोल आकार में छतरी लगी हुई होती है, जिसकी मदद से सेटेलाइट से सिग्नल आते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि डिश टीवी का एंटीना गोल ही क्यों होता है। आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें- कमाई के लिए मॉडल ने शुरू की चाय बेचना, जानिए सिमरन के संघर्ष की कहानी
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डिश टीवी (DIsh TV) व डीटीएच के एंटीने का आकार जानबूझ कर गोल बनाया जाता है। बता दें कि डिश टीवी के एंटीने को गोल इसलिए बनाया जाता है ताकि जब कोई लाइट डिश से टकराए तो वो रिफ्लेक्ट होकर सीधे वापस ना जाए और फोकस पर आकर रुक जाए। ऐसे में जब सैटेलाइट से आने वाले सिग्नल डिश की छतरी से टकराते हैं तो वे फीड हॉर्न पर रुक जाते हैं। जिससे फिर हमारे टीवी पर चैनल आना शुरू हो जाते हैं और हम अलग-अलग तरह के प्रोग्राम देख पाते हैं।
बात अगर करें सेट टॉप बॉक्स की तो सेट टॉप बॉक्स ?(Set Top Box) सैटेलाइट से जानकारी लेता है। फीड हॉर्न में रुकने वाले सिग्नल सेट टॉप बॉक्स में पहुंचते हैं, जिसके बाद ये उन सिग्नल्स को डिकोड करता है। इसी डिकोडेड इंफॉर्मेशन से टीवी पर चैनल आते हैं और हम सब अपने पसंदीदा शो देख पाते हैं।