- Advertisement -
संजीव कुमार/गोहर। मंडी जिला के गोहर (Gohar in Mandi district) में पुलिस नाके के दौरान दो युवकों से चरस बरामद करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोहर पुलिस (Police) की एक टीम नाके पर तैनात थी कि उसी दौरान जंजैहली की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवकों को तलाशी के लिए रोका तो दोनों युवक डर के मारे सकपका गए। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 227 ग्राम चरस (Charas) बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज (Registered Case) कर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस थाना प्रभारी सुरम सिंह धीमान ने बताया 22वर्षीय प्रतीक चौहान सपुत्र मनमोहन सिंह तथा 21 वर्षीय सुमित विशिष्ट सपुत्र सुनील कुमार निवासी मोरसिंघी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी कर्ण सिंह गुलेरिया (DSP Karan Singh Guleria) ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -