-
Advertisement
एसबीआई में 606 पदों पर हो रही भर्तीः आप भी जल्द करें आवेदन, यहां पढ़े डिटेल
बैंक में नौकरी करना बहुत से लोगों का सपना होता है। लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। अगर आप का भी कुछ ऐसा ही सपना है यानी आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो इससे बेहतर मौका आप के लिए नहीं हो सकता। भारतीय स्टेट बैंक कस्टमर स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। एसबीआई एससीओ भर्ती 2021 के तहत कुल 606 रिक्तियों को भरा जाना है। हालांकि इस सभी पदों के लिए आज से आवेदन शुरु हो गए हैं। अगर आप भी आवेदन करने चाहते हैं तो जल्द एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2021 है
यह भी पढ़ें:हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 30 को जाएं रोज़गार कार्यालय नाहन, कैंपस इंटरव्यू होगा
जिन पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं, वो इस प्रकार है
रिलेशनशिप मैनेजर —314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) —20 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) —26 पद
कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव —217 पद
मैनेजर (मार्केटिंग) —12 पद
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर —12 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) —2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) —2 पद
कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार)—-1 पद
शुल्क – सामान्य वर्ग, ओबीसी व EWS के लिए शुल्क 750 रुपए रहेगा तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आवेदन योग्यता – पदों के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है। अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिए भर्ती नोटिफिकेशन का देख सकते हैं।
SBI Recruitment 2021: वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में 567 SCO की भर्ती
एसबीआई ने मैनेजमेंट बिजनेस यूनिट में जिन एससीओ पदों के लिए 567 रिक्तियों की घोषणा की है, उनमें रिलेशनशिप मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) और सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) शामिल हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के सम्बन्धित विज्ञापन (सं. CRPD/SCO-WEALTH/2021-22/17) को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक परऑनलाइन आवेदन करें
भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत मैनेजर (मार्केटिंग) और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के कुल 38 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती के लिए लिए विज्ञापन (सं. CRPD/SCO/2021-22/15) जारी किया है। इस लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करें
इसी प्रकार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव (डॉक्यूमेंट प्रीजर्वेशन-आर्काइव्स) के 1 पद पर संविदा के आधार पर एक और भर्ती विज्ञापन (सं. CRPD/SCO/2021-22/16) जारी किया है। लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करें।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page