-
Advertisement
एसबीआई में क्लर्क पदों पर भर्ती शुरू, हिमाचल में भरे जाएंगे 180 पद
बहुत से युवा बैंक में नौकरी के लिए तैयारियां करते है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये खबर काम की है। भारतीय स्टेट बैंक ( state Bank of India) क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के 8 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए एसबीआई की ओर से अधिसूचना ( Notification) भी जारी की गई है और आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से शुरू हो गई है। अगर आप भी एसबीआई क्लर्क भर्ती अधिसूचना में निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं तो जल्द अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के करियर सेक्शन में लिंकएक्टिव है।
लास्ट डेटः आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर है और आप को 750 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
SBI क्लर्क भर्ती के लिए यहां करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक ने देश भर में अपने विभिन्न सर्किल के अनुसार राज्यवार क्लर्क पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। बैंक ने 8283 पदों के लिए रेगुलर वेकेंसी तथा कई बैगलॉग वेकेंसी निकाली गई हैं। नियमित रिक्तियों में हिमाचल के लिए कुल 180 पद है, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 74 पद, अनुसूचित जाति के 45, अनुसूचित जनजाति के लिए 7, ओबीसी के लिए 36, ईडब्ल्यू एस के 18 पद है।
योग्यताः क्लर्क परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने के पहले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है।
आयुः उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2023 को 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक ना हो। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।