-
Advertisement
सस्ता मकान-दुकान खरीदने का मिल रहा मौका, इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
प्रॉपटी खरदीने यानी घर या दुकान खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। सरकारी क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank) (PNB) सस्ता घर खरीदने का मौका दे रहा है। पीएनबी द्वारा देशभर में मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कि कोई भी शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर! अब सिर्फ ये आधार कार्ड होगा वैलिड, ऐसे करें डाउनलोड
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित ई-ऑक्शन में कोई भी व्यक्ति 31 जनवरी, 2022 को बोली लगा सकता है। पीएनबी की तरफ से नीलाम की जाने वाली प्रॉपर्टी में रेसिडेंशियल (Residential) और कमर्शियल (Commercial) दोनों तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं। बैंक की तरफ से इस बारे में ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है।
Time for you to shine with this gold mine of an opportunity.
Buy the properties(residential/commercial) of your dream with this Mega E-Auction being held on 31st January 2022.#PNBMegaEAuction pic.twitter.com/FQ4YmWtQVj
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 18, 2022
बैंक करता रहता है नीलामी
बता दें कि देश के सभी बैंक समय-समय पर प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं। बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन में उन संपत्तियों को बेचा जाता है, जो एनपीए की लिस्ट में आ चुकी हैं यानी जिन प्रॉपर्टी पर लोन लेने के बाद उनके मालिकों ने बैंक का बकाया नहीं चुकाया हो।
ई-ऑक्शन में ऐसे हों शामिल
अगर आप भी पीएनबी के मेगा ई-ऑक्शन में बोली लगाना चाहते हैं तो पहले आपको ई-बिक्रे पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर जाकर पहले पेज में बिडर्स रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनने के बाद फिर मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।