-
Advertisement
हिमाचल: शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 13 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं डेटशीट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शीतकालीन स्कूलों में 13 दिसंबर से शुरू हो रही असेसमेंट परीक्षाओं की डेटशीट (Datesheet of Assessment Exams) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी किया गया है। यह परीक्षाएं सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होंगी और दोपहर डेढ़ बजे तक चलेंगी। यह शेड्यूल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Directorate of Elementary Education) ने जारी कर दिया है। हालांकि इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया क्लर्क का यह परिणाम, जाने कितने हुए सफल
असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा।
31 दिसंबर को इन स्कूलों में परिणाम घोषित होंगे। फरवरी 2023 से शीतकालीन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। प्रदेश के सभी सरकारी और स्कूल शिक्षा बोर्ड संबद्ध निजी स्कूलों में इन परीक्षाओं का आयोजन होगा।