-
Advertisement
श्रावण माह से शुरू हो जाते हैं सारे धार्मिक कार्यक्रम, बेटियों के लिए है खास
वैसे तो हर माह की अपनी विशेषता है और हर माह में कोई ना कोई धार्मिक आयोजन होता रहता है, लेकिन शास्त्रों में सावन माह की अलग ही विशेषता है। आज से सावन (Saavan) का प्रथम और ज्येष्ठ सोमवार है और शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। इससे भलिभांति विदित होता है कि यह माह भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय है। अगर कोई शिव भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहता है तो इस माह की खास विशेषता है। यानी कि इस माह में शिव भोलेनाथ की उपासना कर उनको रिझाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- आज है सावन महीने का पहला सोमवार, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से होगा लाभ
शिव उपासना ही नहीं सारे सावन में माह में कोई ना कोई व्रत त्योहार है कि इससे इस माह की विशेषता और भी बढ़ जाती है। आइए जानते हैं कि सावन माह में कौन-कौन से व्रत त्यौहार कब-कब पड़ रहे हैं। सावन माह पूरा होने पर भाई-बहन रक्षा बंधन मनाएंगे। वहीं, इस माह ही बेटियां तीज का त्यौहार भी मनाएंगी। भाद्रपद में मास में जन्माष्टमी का त्यौहार भी मनाया जाएगा। इसके बाद दस दिवसीय गणेश महोत्सव भी शुरू हो जाएगा। यानी कि एक के बाद एक धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला आपस में जुड़ा हुआ है।
14 जुलाई से श्रावण माह तो शुरू हो ही चुका है, अब 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी। 31 जुलाई को हरियाली तीज, 2 अगस्त को नागपंचमी, 11 अगस्त को रक्षा बंधन (Raksha Bandhan), 14 अगस्त को कजरी तीज, 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को गणेश महोत्सव शुरू हो जाएगा। इससे साबित होता है कि श्रावण माह से ही सारे धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं और सारा वातावरण धार्मिक हो जाता है।