-
Advertisement
अक्षय तृतीया से पहले घर से निकालें ये चीजें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म (Hindu Religion) में एक विशेष त्योहार माना जाता है। इसे अक्खा तीज के नाम से भी जानते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) मनाई जाती है। इस खास अवसर पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि ऐसा करने से कमाई और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। वास्तु शास्त्र में घर और पूजा-पाठ से जुड़े सभी नियमों का जिक्र मिलता है। इनका पालन करने से घर से नकारात्मक उर्जा बाहर निकलती है और सकारात्मकता (Positivity) बनी रहती है। किसी भी त्योहार के आने से पहले घर में सफाई की जाती है और इस दौरान उन चीजों को बाहर फेंका जाता है, जो नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हो। ऐसे में आप भी अक्षय तृतीया के आगमन से पहले उन चीजों को निकाल दें, जो वास्तु दोष का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं कि, अक्षय तृतीया से पहले कौन-सी चीजों को घर से निकाल देना चाहिए।
टूटी हुई झाड़ू
सनातन धर्म में झाडू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। हर तीज त्योहार पर इसकी पूजा करनी चाहिए। घर में झाड़ू होने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। हालांकि, टूटी झाड़ू कभी नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है।
सूखे हुए पौधे
अक्षय तृतीया एक खास त्योहार है, इस दिन कई मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं। ऐसे में घर में मौजूद सूखे पौधों को ना रखें। माना जाता है कि सूखे पौधों को घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है।
गंदे कपड़े ना रखें
अक्षय तृतीया से पहले घर से गंदे और फटे कपड़ों को निकाल दें। माना जाता है कि गंदे कपड़े को पहनने से जीवन में दुर्भाग्य आता है। इसलिए इसे घर से निकाल देना चाहिए।
टूटी हुई घड़ी
वास्तु के अनुसार, कभी भी टूटी घड़ी को धारण नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर घर में घड़ी बंद हो गई है तो उसे भी निकाल दें। इन्हें रखने से घर में दुर्भाग्य आता है।