-
Advertisement

कोरोना कर्फ्यू में Himachal के इस MLA का अलग अंदाज, मक्की की बिजाई के लिए चलाया हल
नाहन। हिमाचल प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी सभी अपने-अपने घरों में रह कर नियमों का पालन कर रहे हैं। इस दौरान कोई घर के कामों में हाथ बंटा रहा है तो कोई अपने शौक को पूरा कर रहा है। बात करते हैं हिमाचल (Himachal) के एक विधायक (MLA) कि, तो वे इन दिनों खेतों में बिजाई के लिए हल चला रहे। ये हैं रेणुका विधानसभा क्षेत्र( Renuka vidhansabha Constituency) के विधायक विनय कुमार। विनय कुमार (MLA Vinay Kumar) इन दिनों अपने पैतृक गांव माईना में हैं। यहां पर वे मक्की की खेती के लिए अपना खेत जोत कर तैय़ार कर रहे हैं। इनकी पत्नी भी खेती के कार्य में हाथ बटा रही है। विनय हल चला रहे है तो पत्नी मक्की का बीज डाल रही है। विनय कुमार की पृष्ठभूमि एक किसान (Farmer) परिवार से है। जाहिर है किसान के कार्यों को वे अच्छी तरह से जानते हैं।
ये भी पढ़ेः शराब पीकर बैठे Driving Seat पर तो स्टार्ट ही नहीं होगी गाड़ी, घरवालों को भी चला जाएगा मैसेज
विनय कुमार ने कहा- आज गृह पंचायत माईना में अपने गांव बाग़ में पत्नी सीमा भूषण के साथ खेत मे हल जोतकर मक्की की बिजाई की। हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि एक किसान परिवार की है और यही हमारी पहाड़ी संस्कृति की धरोहर है। मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है ओर हमारी इस संस्कृति को संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है । आज काफ़ी समय बाद खेतों में हल जोत कर मक्की की बिजाई करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई । जाहिर है पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान विनय कुमार ने अपने गांव में खेती करने के लिए अदरक की बिजाई की थी।