-
Advertisement
RenukaSinghThakur/ IndianWomensCricketTeam /GovernmentRecognition
भारत को विश्व विजेता बनने वाली महिला क्रिकेट टीम में शामिल हिमाचल की बेटी रेणुका सिंह ठाकुर को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया। रेल मंत्रालय ने रेणुका सिंह का साथ प्रतिका रावल, स्नेह राणा को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन देते हुए ग्रुप बी’ अधिकारी-श्रेणी ‘विशेष कार्य अधिकारी’ के पद पर पदोन्नत किया है। इन तीनों महिला खिलाड़ियों ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2025 का विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरकार ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा है। दाएं हाथ की मीडियम-फास्ट गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर वर्तमान में उत्तरी रेलवे में जूनियर क्लर्क के रूप में सेवा दे रही थीं। भारतीय रेलवे ने उन्हें भी ग्रुप ह्यबी’ गजटेड डरऊ (स्पोर्ट्स) के पद पर प्रमोट किया गया है। रेणुका ने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए टूर्नामेंट में कई निर्णायक मैचों में शानदार स्पेल किया भारत को विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई।
