-
Advertisement
Manali: वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में फंसे दिल्ली, झांसी और मुंबई के 3 युवक
मनाली। हिमाचल में ओल्ड मनाली (Old Manali) के साथ लगते वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी एरिया (Wildlife Sanctuary) में तीन युवक रास्ता भटक गए। यह युवक दिल्ली, झांसी और मुंबई के रहने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद मनाली पुलिस स्टेशन (Manali Police Station) की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया। बता दें कि पिछली रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर हिमाचलच एजुकेटर कैंप ने मनाली थाना पर फोन पर सूचना दी कि केवल सिंह (28) पुत्र जसविंदर कौर निवासी दिल्ली अपने दोस्तों अर्नव (22) पुत्र अतेंद्र निवासी झांसी और सुमित (26) श्याम निवासी मुंबई के साथ ओल्ड मनाली के साथ लगते वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी एरिया में घूमने के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें: बेईमान मौसमः बारिश से संजौली में गिरा 5 मंजिला मकान , ऊपरी शिमला में बर्फबारी से नुकसान
तीनों घूमते-घूमते काफी आगे निकल गए। जब यह तीनों मनाली की तरफ वापस आ रहे थे तो रात होने के कारण रास्ता भटक गए। इसके चलते इनकी सहायता की जरूरत है। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना मनाली की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ सर्च पर निकली। ओल्ड मनाली के साथ लगते वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी एरिया में करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर तीनों युवकों को रेस्क्यू किया। तीनों को होटल (Hotel) तक पहुंचाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group