-
Advertisement
हिमाचलः पंचायत समिति सदस्य पर तानी रिवॉल्वर, फिर आगे क्या हुआ जानें यहां
स्वारघाट। मतनोह-मझेड संपर्क सड़क के सुरल नामक स्थान पर ग्राम पंचायत कुटैहला व मझेड के पंचायत समिति सदस्य रंगी राम ठाकुर पर घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोक कर लूटपाट करने के इरादे से रिवॉल्वर (Revolver) तान दी। इसी हाथापाई के दौरान पीछे से एक अन्य गाड़ी सड़क पर आती देख हमलावार भाग निकले। रंगी राम ठाकुर ने बताया कि गुरुवार देर शाम को जब वह स्वारघाट (Swarghat) से अपने घर जा रहे थे तो सुरल नामक स्थान पर सड़क (Road) पर 3-4 लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया।
रंगी राम ठाकुर ने जैसे ही गाड़ी रोकी वैसे ही गाड़ी के नजदीक पहुंचे एक व्यक्ति ने उन पर रिवॉल्वर तान दी तथा 2 व्यक्तियों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान काफी देर तक उनके साथ खींचातानी चलती रही। इतने में पीछे से एक अन्य गाड़ी आई, जिसे देख कर हमलावर भागने में सफल हो गए। रंगी राम ठाकुर (Rangi Ram Thakur) ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना स्वारघाट में दे दी है। स्वारघाट पुलिस (Swarghat Police) ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।